नैनीताल । मेट्रोपोल होटल परिसर स्थित शत्रु सम्पत्ति में हुए अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने एक साथ 10 जे सी बी मशीन लगाकर जमींदोज कर दी गई हैं । अपरान्ह 3 बजे तक जे सी बी मशीनों द्वारा मकानों के ढांचे व टिन शैड ध्वस्त कर दिए हैं । अब जे सी बी मशीनें पक्के घरों के ग्राउंड फ्लोर को तोड़ रही हैं साथ ही पूरे परिसर का समतलीकरण किया जा रहा है ।
यह कार्यवाही अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, अशोक जोशी,प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ऋचा सिंह,एस डी एम नैनीताल राहुल साह, एस पी ट्रैफिक डॉ0 जगदीश चन्द्र,सीओ नैनीताल विभा दीक्षित आदि की देखरेख में सम्पादित हो रही थी । जिसमें नैनीताल नगर पालिका,नगर निगम हल्द्वानी,प्राधिकरण के करीब 200 मजदूर शामिल थे । शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 6 कम्पनी पी ए सी, 2 ए एस पी,9 सी ओ,कई निरीक्षक व उप निरीक्षक सहित 500 पुलिस के जवान लगाए गए थे । इस इलाके में धारा 144 लागू रही और पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था ।
दूसरी ओर अतिक्रमणकारी सुबह तक अपना जरूरी सामान समेटकर इस स्थान से जा चुके थे । जिससे प्रशासन को जे सी बी चलाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से जारी है ।