नैनीताल। मल्लीताल मोहन को चौराहे में स्थित ओल्ड लंदन हाऊस (हैरीटेज बिल्डिंग) में विगत रात्रि 2.30 बजे दोबारा आग लग गई। जिससे यह भवन अब जलकर राख हो गया है । इस आग से नीचे स्थित कन्नैजिया फर्नीचर की दुकान में भारी क्षति हुई है । दुकान में रखा फर्नीचर का सामान बुरी तरह जल गया है या खराब हो गया है । इसके अलावा अन्य दुकानों में भी क्षति हुई है । इस आग से ओल्ड लन्दन हाउस की दीवारें चटक गई हैं और हल्की झुक सी गई हैं जो कभी भी हादसे का कारण हो सकते हैं ।
रात्रि में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची। फायर हाईडेंट में पानी का प्रेशर नहीं होने से आग पर काबू पाने में काफी समय लगा । इधर मंगलवार की दोपहर में जली हुई लकड़ियों में पुनः आग सुलगने लगी । जिस कारण दमकल वाहन को पुनः बुलाना पड़ा ।
बिल्डिंग के नीचे कन्नौजिया फनीचर की दुकान है। इस समय दुकान में दीपावली के लिए काफी सामान भरा हुआ था। इस आग से आग से फर्नीचर की दुकान में भारी नुकसान हुआ है।
बता दें 27 अगस्त को मोहन को चौराहे पर रात्रि आठ बजे आग लग गई थी। आग में एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई थीं। उस समय भी आग पर पानी की कमी के चलते आग पर काबू पाने में विलंब हुआ था ।