भवाली । भवाली नगर पालिका द्वारा “मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत रविवार को पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व में पालिका के कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों, 15 वीं वाहिनी एन डी आर एफ के टीम कप्तान राहुल कुमार एवं उनके जवानों के साथ पालिका कार्यालय से भवाली चौराहे होते हुये रामगढ रोड भवाली तक तिरंगा यात्रा निकाली एवं देशभक्ति के गीत एवं संदेश गा कर लोगों को प्रेरित किया गया। पालिका द्वारा पार्क में वृक्ष लगाने के साथ पंचप्रण शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पालिका के लिपिक पंकज जोशी, प्रियंका जोशी, उमा जोशी, मनोज तिवारी, इन्द्र कपिल, गौरव सिंह नेगी, अजय आर्या, गणेश पाण्डे, रमेश भट्ट, राकेश तिवारी, रोहित कुमार राकेश, एन डी आर एफ के जवान विक्रम केसरी, बालु साह, मुनी, कैलाश सिंह, यमराज सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।