नगर पालिका अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र भरा ।
नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र जमा करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने कहा कि नैनीताल के सर्वांगीण विकास के लिये यहाँ ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत है और केंद्र व राज्य की भांति नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत आवश्यक है । शहर की जनता इस मुद्दे को लेकर जागरूक है ।
जीवंती भट्ट ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर खुलकर राय रखी । उन्होंने पार्टी में किसी तरह के भीतराघात से इंकार करते हुए कहा कि उनके नामांकन में सभी संभावित दावेदार मौजूद हैं और सबका लक्ष्य नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर पहली बार भाजपा को जिताना है । उनके साथ विधायक सरिता आर्या, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, ज्योति ढूंढियाल,कविता गंगोला सभी वार्डों से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।