नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 5 जुलाई को होने वाले चुनाव से पूर्व मंगलवार को बार सभागार में अधिवक्ताओं की आम सभा को अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशियों ने सम्बोधित कर चुनावी वायदे किये ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी के जोशी की अध्यक्षता में हुई आम सभा में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को अपनी बात रखने के लिये 7 मिनट व सचिव पद के प्रत्याशी को 5 मिनट का समय दिया गया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डी सी एस रावत ने कहा कि वे पिछले 23 सालों से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं और हमेशा अधिवक्ताओं के दुख सुख के साथी रहे हैं । उन्होंने राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी बात शुरू की । कहा कि हाल ही में तैयार हुए अधिवक्ता चैम्बर जरूरमंद अधिवक्ताओं को पारदर्शिता के साथ आबंटित किये जायेंगे । इसके अलावा ट्रिब्यूनल की कोर्ट हाईकोर्ट परिसर में ही स्थापित करने, पुस्तकालय में पी डी एफ सिस्टम लागू करने,जूनियर अधिवक्ताओं के लिये फंड की व्यवस्था भी की जाएगी ।
अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी दुर्गा सिंह मेहता ने कहा कि वे 2009 में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रह चुके है और अधिवक्ता समाज उनके काम करने के तरीके से अवगत है । उन्होंने कहा कि वे बार के मान,सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे । मेहता ने कहा कि वर्तमान में हाईकोर्ट का रोस्टर सही नहीं बना है, जिसे ठीक कराया जाएगा । अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा के लिये समय समय पर आम सभा बुलाई जाएगी।
अध्यक्ष पद के तीसरे प्रत्याशी शशिकांत शांडिल्य ने हैरानी जताते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिये 1400 मतदाता हो गए हैं । जबकि वास्तव में इतने अधिवक्ता नहीं है । इसलिये हाईकोर्ट बार में उन्हीं अधिवक्ताओं को स्थान दिया जाना चाहिये जो यहीं वकालत करते हैं । अधिवक्ता चेम्बर, कार पास, पार्किंग जगह आदि सुविधाएं भी उन्हें ही मिले जो वास्तव में हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। उन्होंने कैंटीन की खराब हालत ठीक करने, वाद फाइल करने का समय शायं 4 बजे तक बढ़ाने,पार्किंग के लिये अधिवक्ताओं के लिये जगह आबंटित करने का वायदा किया ।
सचिव पद के प्रत्याशी शौरभ अधिकारी ने 15 दिन के भीतर मेडिक्लेम व्यवस्था लागू करने, कैंटीन व शौचालय की व्यवस्था सही करने, चेम्बरों के आबंटन में पारदर्शिता बरतने का वायदा किया । सचिव पद के दूसरे प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने एमिकस क्यूरी नियुक्त करने में रोस्टर सिस्टम लागू करने, चेम्बर आबंटन जरूरत के आधार पर करने,ट्रिब्यूनल की स्थापना हाईकोर्ट परिसर में करने का वायदा किया । कहा कि वे हर समय अधिवक्ताओं के सुख दुख के साथी हैं ।
इस मौके पर अन्य पदों के प्रत्याशी भी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन पूरन रावत ने किया । जनरल गैदरिंग की व्यवस्थाओं में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी के जोशी,आलोक मेहरा,आई डी पालीवाल,राजेश शर्मा,हरेंद्र बेलवाल,देवेंद्र सिंह बोरा,घनश्याम जोशी,वीरेंद्र कपरूवान, वंदना सिंह,सैय्यद कासिफ जाफरी,स्वाति वर्मा,विनय चौहान,रजनी सुप्याल लटवाल,गौरव जोशी सहित बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र सिंह पाल, बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, सचिव विकास बहुगुणा,पूर्व अध्यक्ष एम सी पन्त,सैय्यद नदीम मून, पुष्पा जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page