डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में जुटी भीड़ ।
नैनीताल । नगर पालिका चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस ने  नैनीताल के सात नम्बर व अन्य क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को सरकार की शह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि जिला प्राधिकरण नक्शा पास करने के लिये गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को परेशान कर रहा है ।
   कांग्रेस की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में सात नम्बर स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए करन मेहरा ने कहा भाजपा सरकार छोटे छोटे आवास बनाने वालों को उजाड़ रही है जबकि बड़े लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है । जबकि कांग्रेस ने हमेशा गरीब तबके के संरक्षण किया । उन्होंने राज्य की धामी सरकार द्वारा यू सी सी लाये जाने का दावा करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र में पिछले 11 साल से भाजपा सरकार है तो यह सरकार पूरे देश के लिये यू सी सी क्यों नहीं ला रही है ।
  करन मेहरा ने कहा कि एक तरफ यह सरकार बेटी बचाओ का नारा दे रही है तो दूसरी ओर उनके कई नेता दुराचार में पकड़े गए हैं और हालात यह हैं कि महिलाएं व बच्चे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं । उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड,हरिद्वार,ऋषिकेश,देहरादून, लालकुआं, सल्ट, चंपावत में भाजपा नेताओं द्वारा किये गए दुराचार की घटनाओं को जनता के बीच रखा । बेरोजगारी के मुद्दे को भी उन्होंने उठाया तथा आरोप लगाया कि भाजपा नेता पेपर लीक कराते हैं । खनन में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए करन मेहरा ने कहा कि सरकार के इशारे पर खनन माफियाओं ने पहाड़ के गाड़-गधेरे खोद दिए हैं ।
  नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर डॉ. सरस्वती खेतवाल को योग्य उम्मीदवार बताते हुए कहा कि वह पिछले 35 सालों से समाज सेवा में समर्पित हैं । कहा कि यह समय जाति-पात व धर्म में बंटने का नहीं है । क्योंकि सनातन धर्म समस्त प्राणियों के कल्याण का आह्वान करता है ।
  पूर्व विधायक संजीव आर्य ने 16 फरवरी को नैनीताल में मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा में नैनीताल के विकास के लिये कुछ नहीं बोलने पर कड़ी आलोचना की । संजीव आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मन्दिर-मस्जिद,जेहाद व धार्मिक भाषण तक सीमित रहे । उन्होंने सात नम्बर क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों को प्रताड़ित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया ।
  इस सभा को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, डॉ. रमेश पांडे,पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,संजय कुमार संजू, पूर्व अपर महाधिवक्ता अवतार सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, डी एस ए के पूर्व महासचिव अजय साह,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पी सी गोरखा, मुन्नी तिवारी, दीपक कुमार भोलू, सरदार सतनाम सिंह,त्रिभुवन फर्त्याल, दीपक रुबाली, गिरीश जोशी मक्खन, रईस अहमद, डॉ. भावना भट्ट, प्रदेश सचिव गिरीश पपनै, कमलेश तिवारी, भुवन बिष्ट,डी सी एस खेतवाल, राजेन्द्र व्यास, सचिन कुमार आदि ने सम्बोधित किया । संचालन नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल व भीमताल के  ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page