क्षेत्र में नाले के मलवे से पटे हैं सौ से अधिक घर ।

काठगोदाम । दमूवाढुंगा क्षेत्र में सोमवार की रात हुई अतिवृष्टि से आमखड़ी नाला उफान पर आ गया । जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है । क्षेत्र में हुए नुकसान का मंगलवार को सांसद अजय भट्ट ने भी जायजा लिया । जबकि अपरान्ह में जिलाधिकारी वन्दना सिंह अधिकारियों के साथ मौके पर गई । उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण किया ।

ALSO READ:  वीडियो-: मां नन्दा सुनन्दा का डोला श्रद्धा,भक्ति व उत्साह के साथ निकला नगर भ्रमण में । माँ के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी । शांति व सुरक्षा के भारी बंदोबस्त । मन्दिर गेट पर हुई जोरदार पुष्प वर्षा ।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में जिलाधिकारी ने बारिश से हुए नुकसान की जानकारी दी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page