नैनीताल ।  उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आह्वान पर 18 जून को पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे स्वच्छता अभियान में राज्य के हर व्यक्ति को जोड़ने की कोशिश की जा रही है । इस अभियान में हर गांव,गली, मोहल्ला स्वच्छता अभियान से जुड़ेगा । अभियान में राज्य सरकार सहित सभी स्वयं सेवी संस्थाए,व्यापारिक प्रतिष्ठान,धार्मिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं और 12 जून से ही जगह जगह स्वच्छता अभियान शुरू हो चुके हैं ।
 हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल ने मंगलवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति व मुख्य संरक्षक, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रेरित “राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान / श्रम दान” कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी हाईकोर्ट परिसर में प्रातः 08:00 बजे करेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उच्च न्यायालय, नैनीताल के समस्त न्यायमूर्तिगण, उत्तराखण्ड राज्य के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयों के कर्मचारीगण एवं पराविधिक कार्यकर्तागणों के द्वारा सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।
  इसके अतिरिक्त उपरोक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षक, विद्यार्थीगण, नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायत, ग्राम पंचायत / वन पंचायत के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा भी सकारात्मक सहभागिता की जा रही है।
 इस अभियान में उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक जनपदों में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान पर जागरूकता प्रभात फेरी निकाली जायेगी साथ ही  उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक जनपदों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा विद्यालयों के सहयोग से चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा प्रत्येक जनपदों से तीन उत्कृष्ट प्रविष्टियों का चयन कर सम्बन्धित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चित्रकला एवं स्लोगन को प्रत्येक जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा आम जनमानस हेतु प्रदर्शित किया जायेगा ।
  उन्होंने राज्य के सभी आम जनमानस से अनुरोध किया है कि “राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान / श्रम दान” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दें ।
    उन्होंने आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आलोक उनियाल, नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, सचिव बेद साह,व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किसन नेगी,महामंत्री त्रिभुवन, अध्यक्ष दुर्गा पूजा कमेटी चन्दन दास, नयना देवी मंदिर के प्रबंधक श्री मेलकानी,मेथोडिस्ट चर्च के अध्यक्ष एरिक मेस्सी आदि के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान की सफलता पर चर्चा की । बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page