नैनीताल । शनिवार की दोपहर में नैनीताल में तेज बारिश हुई । जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । बारिश करीब पौने एक बजे से शुरू हुई । जो रुक रुक कर देर तक जारी थी ।
यहां शनिवार को सुबह से मौसम खराब था । लेकिन फॉफर बाद तेज बारिश शुरू हो गई । शनिवार को पब्लिक स्कूलों में आधे दिन बाद छुट्टी हो जाती है और जैसे ही बच्चे स्कूल से निकले तो बारिश होने लगी । जिससे बच्चों को काफी असुविधा हुई ।
इसके अलावा वीकेंड में नैनीताल आये पर्यटकों को भी ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों में तेज बारिश के दौरान भीगने को विवश होना पड़ा ।