नैनीताल । विशप इंटर कॉलेज प्रबंधन, अध्यापकों एवं छात्रों के आग्रह पर गुरुवार को आई. आई. टी. के छात्र  कुशाग्र जोशी द्वारा बिशप इंटर कॉलेज नैनीताल में छात्र छात्राओं की  कैरियर काउंसिलिंग की गई ।

 

ज्ञात हो कि कुशाग्र जोशी नैनीताल निवासी हैं । उन्होंने वर्ष 2022 में हाई स्कूल की परीक्षा 98.6 अंकों के साथ पास कर कुमाऊं में पहला स्थान पाया था जिसे प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों द्वारा अपने मुख्य पृष्ठ पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके पश्चात उन्होंने फिटजी दिल्ली में कोचिंग के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वर्तमान में कुशाग्र आईआईटी गुवाहाटी में इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।

ALSO READ:  कुमाऊँ विश्व विद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन ।

कुशाग्र के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं प्रबंधक द्वारा स्वागत किया गया ।  अपने संबोधन में कुशाग्र ने छात्रों के साथ खुलकर बातचीत की तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कुशाग्र ने मुख्य रूप से जे ई मैन्स, जे ई एडवांस्ड और जोशा राउंड और चॉइस फिलिंग के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई । उसके पश्चात कुशाग्र द्वारा कोडिंग के संबंध में विस्तृत रूप से बात की तथा छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया।अपने बीच को कुशाग्र को पाकर सब छात्र छात्राएं बहुत ही उत्साहित थे । विद्यालय प्रबंधक श्रीमती नीलम दानी, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा कुशाग्र को पुनः विद्यालय आने का आग्रह किया गया ।प्रबंधक द्वारा कुशाग्र से कहा गया कि वो जब भी नैनीताल हो तब वे अवश्य विद्यालय आएं। जिसमें कुशाग्र ने भी सहमति प्रदान की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page