नैनीताल । विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा सोमवार को नैनीताल में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारी भीड़ उमड़ी है । रैली मल्लीताल पन्त पार्क से माल रोड होते हुए तल्लीताल डांठ तक गई । जहां से पुलिस ने रैली को ठंडी सड़क की ओर भेजा और फांसी गधेरे के पास बेरिकेटिंग लगाकर रैली को रोक दिया गया । जबकि प्रमुख नेता रैली फांदकर कमिश्नरी की ओर गए । लेकिन कुमाऊं आयुक्त ज्ञापन लेने फांसी गधेरे के पास ही पहुंच गए । जहां कांग्रेस नेताओं ने कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को महंगाई,भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, किसानों की समस्या, सड़कों की दुर्दशा,निकाय व पंचायत चुनाव से सम्बंधित ज्ञापन भेजा।

ALSO READ:  वीडियो-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- जिला पंचायत सदस्यों के लिये दूसरे दिन बिके 103 नामांकन पत्र । बी डी सी व ग्राम प्रधानों के लिये ब्लॉकों में हो रहे हैं नामांकन ।

रैली से पूर्व मल्लीताल पन्त पार्क में हुई सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, प्रदेश सह प्रभारी हॉकी इंडिया के पूर्व कप्तान परगट सिंह, विधायक हरीश धामी, सुमित हृदयेश, मदन बिष्ट, आदेश चौहान,मनोज तिवारी, पूर्व विधान सभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा,डॉ. महेंद्र पाल, रणजीत रावत, हरीश दुर्गापाल,राजेन्द्र खनवाल,गणेश उपाध्याय,हरीश पनेरू,हिमेश खर्कवाल,ललित फर्स्वाण आदि ने सम्बोधित किया । रैली के संयोजक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य हैं । मंच संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नैनीताल नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने किया ।

ALSO READ:  बाल कलाकारों ने दी "अकल बड़ी या शेर" नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति ।

वीडियो-:

 

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page