नैनीताल । श्रीरामसेवक सभा द्वारा आयोजित  श्री माँ नंदा देवी महोत्सव 2025 का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को  क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं के दल को ध्वज प्रदान कर कदली वृक्ष लेने हेतु चोपड़ा ज्योलीकोट को रवाना किया। कदली वृक्ष शुक्रवार को नैनीताल पहुंचेगा और शुक्रवार शहर में सांस्कृतिक झांकी निकलेगी ।
    इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि नन्दादेवी महोत्सव शासन से ‘ए’ श्रेणी में रखा है और इसे यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल कराया जाएगा । उन्होंने श्रद्धालुओं को महोत्सव की बधाई देते हुए महोत्सव के सकुशल सम्पन्नता की कामना की ।
   वर्चुअल सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल के विकास हेतु अनेक विकास कार्य सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं। यहॉ की सुरक्षा हेतु बलिया नाले में आधुनिक तकनीकी से सुरक्षा कार्य हो रहे है। नैनीताल हेतु डबल रोड बन रही है तेजी से यहॉ विकास कार्य हो रहे हैं।
ज्योलिकोट से क्वारब तक  सड़क सुरक्षा व
सुधारीकरण के कार्य समेत पर्यटन के क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। पटवा डांगर में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का नया कैम्पस बनने जा रहा है।
नैनीताल सीवरेज का प्लांट अब पटवा डांगर में बनेगा।
उन्होंने कहा कि यह मेला सभी के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाए। उन्होंने
मेले की सफलता की कामना करते हुए कहा कि मेले को और अधिक भव्य बनाए जाने हेतु राज्य एवं भारत सरकार स्तर पर सहायता राशि बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाएंगे।
     इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महोत्सव की सफलता के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
 श्रीरामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने महोत्सव को भव्य रूप दिए जाने के लिये  जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
   पूर्व परम्परा के अनुसार पर्यावरण प्रेमी यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये  21 फलदार पौंधे श्रद्धालुओं को सौंपे । जिन्हें उस स्थान पर लगाया जाएगा जहां से कदली वृक्ष लाये जा रहे हैं । इससे पूर्व आचार्य भगवत जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट जनों से मां नन्दा सुनन्दा की पूजा अर्चना कराई । समारोह का संचालन प्रो.ललित तिवारी व नवीन पांडे ने किया ।
   इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, मेलाधिकारी, उपजिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी, उप जिलाधिकारी नवाजिस खलीक, ई ओ नगर पालिका रोहिताश शर्मा, डी एस जीना, एस पी सिटी डॉ. जगदीश चन्द्रा, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, उपाध्यक्ष अशोक साह, मुकेश जोशी मंटू, राजेन्द्र लाल साह,गिरीश जोशी,हिमांशु जोशी, मोहित साह, विमल चौधरी,विमल साह,कमलेश ढूंढियाल, मोहित सनवाल, पूर्व मुख्य वन संरक्षक कपिल जोशी, भीमसिंह कार्की,डी एल साह,नयना देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, भाजपा अध्यक्ष नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मनोज जोशी,कांग्रेस नेता डॉ. रमेश पांडे,डॉ. भावना भट्ट,मुन्नी तिवारी, पालिका सभासद सहित बड़ी संख्या गणमान्य लोग मौजूद थे ।
 इस दौरान रामसेवक सभा के बाल कलाकारों ने देवी स्तुति प्रस्तुत की । जबकि छोलिया नर्तकों के दल ने ढोल नगाड़े व मशकबीन की धुन में जमकर नृत्य किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page