नैनीताल।सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में  आयोजित नव दुर्गा महोत्सव के दशमी के दिन मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की मौजूदगी,ढोल, बेंड बाजे की धुन, विशेष परिधानों में सजे स्कूली बच्चे व स्कूली बच्चों के बेंड आकर्षण का केंद्र रहे । शायं को माँ दुर्गा की मूर्तियों को नैनी झील में विसर्जित कर दिया गया ।
 मंगलवार को नयना देवी मंदिर परिसर में माँ दुर्गा की  विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके तहत प्रातः महा दशमी पूजा समापन किया गया। 10 बजे से 11 बजे तक दर्पण विर्सजन व देवी चरण आदि अनुष्ठान हुए। उसके बाद एक बजे  माँ दुर्गा का डोला नगर भ्रमण के लिए निकला ।डोला मल्लीताल नयना देवी मंदिर से, मस्जिद चौराहा,गाड़ी पड़ाव, पिछाड़ी बाजार, जय लाल साह बाजार, बड़ा बाजार होते हुए मालरोड होते हुए तल्लीताल बाजार  पहुंचा ।  तल्लीताल बाजार भ्रमण के बाद धर्मशाला,हल्द्वानी रोड, नया बाजार वैष्णों मंदिर पहुंचा। शाम के समय माँ दुर्गा की मूर्तियों को नैनी  झील में विसर्जित कर दिया गया । भ्रमण के दौरान सड़क के किनारे खड़े भक्त व  बाजार में घरों की छतों से  माँ के डोले में अक्षत, फूल, भेंट अर्पित कर रहे थे । लोगों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया । खासकर सुहागिन महिलाओं ने इस परंपरा का विधिपूर्वक निर्वहन किया ।
 डोला भ्रमण के दौरान भजन मंडली व छोलिया नृतक ,स्कूली बच्चों की झांकियां  बैंड आकर्षण का केंद्र रहे।
 डोले के साथ बंगाली पर्यटक भी शामिल रहे। डोला भ्रमण में दुर्गा कमेटी के कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार ,भास्कर बिष्ट,दीप्ति बोरा, दीप जोशी, शिवराज नेगी ,आशीष वर्मा ,सुरेश चौधरी, विकास वर्मा ,दिनेश भट्ट, प्रेम कुमार शर्मा, राकेश कुमार, विनोद पन्त, बहादुर बिष्ट, कमलेश ढूंढियाल, मुकुल जोशी सहित विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page