नैनीताल । रविवार को नैनीताल से पर्यटकों की वापसी शुरू हो गई और दो दिन की जबर्दस्त भीड़भाड़ के बाद आज स्थिति सामान्य हो गई ।
यहां दोपहर तक सड़कों में यातायात सामान्य हो गया और जाम की स्थिति नहीं थी । पार्किंग स्थल भी खाली होने लगे थे । जहां वाहन पार्क के लिये जगह आसानी से मिलने लगी थी । जिस कारण रूसी बाईपास व नारायननगर में पुलिस ने वाहनों की रोकटोक कम कर दी थी । इधर अब बुधवार से शहर के पब्लिक स्कूल ईस्टर अवकाश के बाद खुलने हैं । जिससे एक बार फिर मंगलवार को भीड़ बढ़ने की संभावना है ।