नैनीताल । मंगलवार की शायं अयारपाटा क्षेत्र में एक सार्वजनिक स्थान पर बिजली के पोल में आग लग गई और आग की जिंगारियाँ दूर दूर तक फैलने लगी । पोल के नीचे वाहन भी खड़े थे और समीप में ही दुकान भी थी ।
इस घटना की सूचना क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने तत्काल सूखाताल विद्युत उप केंद्र में दी । लेकिन उप केंद्र में तैनात कर्मचारी ने बिजली बंद नहीं कि । जिसके बाद जगाती ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी तब जाकर बिजली बंद हुई और आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया । मनोज साह की इस सक्रियता की लोग खूब सराहना कर रहे हैं ।