हल्द्वानी । वनभुलपुरा में 8 फरवरी की रात प्रशासन व पुलिस की टीम पर हमला करने, आगजनी करने,हिंसा फैलाने के 10 और दंगाई सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए ।

सोमवार को पकड़े गए आरोपियों में तस्लीम कुरैशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, (नामजद), वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला०नं0-18, वार्ड नं0-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद), मौ० शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला0नं0-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद।

ALSO READ:  राष्ट्रपति की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को लेकर राज्यपाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक । राष्ट्रपति के भ्रमण को दिव्यता और भव्यता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तैयारियों के निर्देश ।

 

अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन न0-16, बनभूलपुरा , अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन न० 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा, अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी ला०नं0-17, शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद /फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था।आरोपी अरबाज के घर से 02 जरकीनों में लगभग 09 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया।

ALSO READ:  इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिट्स की 75 वीं वर्षगांठ पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बागेश्वर इकाई ने गोष्ठी का आयोजन किया । सिलंग का पौंधा भी रोपा ।

 

शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ।  मौ० वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

 

नाजिम पुत्र मो० उमर निवासी- नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र- 30 वर्ष, मो० उजैर पुत्र मो० तुफैल निवासी- लाईन न० -11 आजादनगर उम्र- 23 वर्ष शामिल है।   जिन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page