नैनीताल । गुरुवार की रात नैनीताल में तेज रफ्तार बाइक माल रोड में बिजली के पोल से टकरा गई । जिससे बाइक में सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है ।इसके अलावा मल्लीताल अंडा मार्किट के पास शाम 6 बजे एक तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को घायल कर दिया । महिला की हालत गम्भीर है उन्हें बी डी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । महिला मल्लीताल कमेटी लाइन निवासी 65 वर्षीय उमा देवी हैं
दूसरी घटना में गुरुवार रात पल्सर बाइक यूके 06 जेड 0748 में सवार नैनीताल निवासी 38 वर्षीय संदीप, 28 वर्षीय सूरज और 25 वर्षीय सुमित घायल हैं। चिकित्सक हाशिम अंसारी ने बताया कि इसमें से सुमित और सूरज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रैफर कर दिया है। रैफर किये दोनों युवकों को हल्द्वानी में न्यूरोसर्जन को दिखाने का परामर्श दिया गया हैं।
यह घटना सी सी टी बी रिकॉर्ड हुई है । जिसमें बाइक की तेज रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है ।