नैनीताल । एस-3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान रविवार को ओक पार्क हाईकोर्ट कालोनी के समीप जंगल क्षेत्र में ललित बिष्ट के नेतृत्व में चलाया गया ।
सफाई अभियान में ग्रीन आर्मी द्वारा अत्यधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक व कांच की बोतलें, चिप्स के पैकेट, मोमो के रेपर पॉलीथिन आदि निकाले गये । स्थानीय लोगों ने टीम के सदस्यों को बताया कि यहां लोग पार्टी पिकनिक करने आते हैं और उनके द्वारा पार्टी के बाद कूड़ा और शराब, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें इधर उधर फेंक दी जाती हैं । इसके अलावा ओक पार्क क्षेत्र शहर से दूर व जंगल से सटा होने के कारण यहां के जंगल और रास्ते में अंजान लोग नशा करने आते हैं।
इस टीम ने प्रशासन से इन जगहों पर गश्त करने की मांग की और नशेड़ियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने को कहा । साथ ही पिकनिक व पार्टी के लिये आने वालों से यहां गन्दगी न करने को कहा ।
एस-3 ग्रीन आर्मी की टीम में गोविंद प्रसाद,
रवि कुमार,शूरवीर सिंह चौहान,
विक्की,ललित बिष्ट, तनुज आर्य व स्थानीय लोग शामिल थे ।