उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य में खनन व वाहनों को निजी हाथों में सौंपने पर कड़ा ऐतराज दर्ज करते हुए इसके विरोध में खनन व्यवसायियों के आंदोलन का समर्थन किया है।
हल्द्वानी में हुई पार्टी नेताओं की बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी . तिवारी ने कहा कि चुगान में भारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकना सरकार के बस की बात नहीं है।
सरकार की न्यायलय में लचर पैरवी से यह बात सामने आई है इसलिए सरकार को पुनः उच्च न्यायालय में इस प्रकरण को ले जाना चाहिए।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी एवं पार्टी के केंद्रीय महासचिव दिनेश उपाध्याय ने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों, खासकर खनन व फिटनस की नीति को निजी हाथों में सौंपने से राज्य में माफिया राज बढ़ेगा।
उपपा नेताओं ने कहा कि इससे यह साबित हुआ है कि सरकार को खुद अपनी व्यवस्थाओं के सही होने का यकीन नहीं रहा । जिससे सरकार खुद बेनकाब हुई है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page