नैनीताल । नैनीताल में सोमवार की सुबह करीब 5.50 बजे कुछ देर के लिये बर्फ की फाहें गिरने लगी थी । किंतु उस के बाद सुबह नौ बजे तक मौसम ठीक रहा और हल्की धूप निकली ।
लेकिन बाद में मौसम खराब हो गया और साढ़े ग्यारह बजे बाद बूंदाबांदी होने लगी और हल्के ओलों के साथ हिमकण गिरने लगे । जिससे यहां तापमान में काफी गिरावट आ गई । ये हिमकण व हल्के ओले करीब पांच मिनट तक गिरे । यहां अभी मौसम खराब बना हुआ है ।