नैनीताल । ऑल इंडिया विमेंस कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को एम एल साह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में “रद्दी कागज से उपयोगी वस्तुएं बनाने” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई ।
इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षिका लक्षिता साह ने छात्राओं को कूड़े में फेंके जाने वाले व जलाए जाने वाले रद्दी कागज से उपयोगी व सजावटी वस्तुएं बनाये जाने का प्रशिक्षण दिया । यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक जारी रहेगा । लक्षिता साह रद्दी कागज से सजावटी वस्तुएं बनाकर कुशल व्यवसाय कर रही हैं ।
इस कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या के साथ विमेंस कांफ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, उपाध्यक्ष सावित्री सनवाल,गीता पांडे,दया बिष्ट,विशना साह,सरस्वती खेतवाल,रेखा त्रिवेदी,मीनू बुधलाकोटी आदि द्वारा किया गया ।