नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित 68 वां दुर्गा पूजा महोत्सव मंगलवार  भव्य कलश यात्रा व सांस्कृतिक झांकी के साथ शुरू हो गया है । शाम को नयना देवी मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की मूर्तियों की प्रतिष्ठा हुई । जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की ।
 मंगलवार को सुबह स्कूली बच्चों,महिलाओं सहित दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नयना देवी मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा में कुमाउनी छोलिया नृतकों के दल व बेंड बाजे के साथ नाचते,गाते व मां के जयकारे लगाते श्रद्धालु चल रहे थे । सांस्कृतिक झांकी में बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग भी शामिल थे । जिससे झांकी में कुमाउनी व बंगाली संस्कृति की झलक देखने को मिली ।
 कलश यात्रा मन्दिर परिसर से रिक्शा स्टैंड, मल्लीताल बाजार होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची।
  कलश यात्रा में डॉ. सरस्वती खेतवाल, सुमन साह, डॉली भट्टाचार्य, सीमा दास, मंजू बोरा, मुन्नी तिवारी ,सीमा पाण्डे,अनुराधा चन्द,विनीता बिष्ट,निभा वर्मा, अमित साह, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, संरक्षक सुरेश चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा,चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट ,सुरेन्द चौधरी, शिवराज नेगी,आशीष वर्मा, भास्कर महतोलिया सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु, स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page