नैनीताल। श्री मां नयना देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को नयना देवी मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भागीदारी कर प्रसाद ग्रहण कियस । इससे पूर्व मन्दिर में एक हफ्ते से आयोजित हो रहे श्रीमद देवी भागवत का विधि विधान से पारायण हुआ । भागवत कथावाचक पंडित मनोज कृष्ण जोशी ‘उत्तराखंडी’ थे ।
श्री मां नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट के तत्वाधान में शनिवार को मां नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य पुजारी बसन्त बल्लभ पांडे द्वारा ब्राह्म मुहूर्त में आधुनिक मंदिर के निर्माता अमर नाथ शाह के वंशजों से कुलपूजा कराई गई । जिसके बाद देव पूजन, हवन,कथा प्रवचन, व्यास पूजन, पुस्तक पूजन, कन्या पूजन, ब्राह्मण पूजन हुआ ।
ततपश्चात मन्दिर के बाहर चांट मार्किट के सामने भण्डारा शुरू हुआ जो देर सांय तक चला । भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।शायं बजे से भजन संध्या का आयोजन नवीन बेगाना व अन्य के निर्देशन में हुआ । जिसमें शास्त्रीय संगीत पर आधारित मधुर भजनों की प्रस्तुति हुई ।
इस अवसर पर श्री मां नयना देवी अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, घनश्याम लाल साह, प्रदीप साह, महेश लाल साह, हेमन्त साह, श्याम यादव, राजीव दूबे, भीम सिंह कार्की, सुमन साह, अमिता साह तथा श्री मां नयना देवी मंदिर के समस्त आचार्य बसन्त बल्लभ पाण्डे, चन्द्र शेखर तिवारी, भुवन चंद्र काण्डपाल, शैलेन्द्र मेलकानी, गणेश बहुगुणा, नवीन चन्द्र तिवारी, बसन्त जोशी, रमेश ढैला,मनोज नेगी, जीवन चन्द्र तिवारी, राजेन्द्र बृजवासी, राहुल मेहता,तेज सिंह नेगी आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में विभिन्न संगठनों के लोग व स्वयं सेवक जुटे थे । श्रीराम सेवक सभा के कई पदाधिकारी भी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल रहे ।
नयना देवी मंदिर के स्थापना दिवस के लिये मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया है ।