भवाली ।  जन कवि स्व गिरीश तिवाड़ी गिर्दा की 13 वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर नगर पालिका भवाली बैंकेट हाल में नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,समाजसेवी व रंगकर्मी बृजमोहन जोशी,तरूण जोशी की अगुवाई में सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में गोष्ठी व फोटो प्रदर्शनी आयोजित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर जी बी पंत इंटर कालेज,एन एल साह पब्लिक स्कूल , सैन्ट ऐन्ड्ज स्कूल,यू ए पब्लिक स्कूल आदि के बालक पालिकाओं के द्वारा पेंटिंग व गोष्ठी में प्रतिभाग किया।

कार्यकम के मुख्य अतिथि तरूण जोशी,विशिष्ठ अतिथि संजीव भगत ने जन कवि गिर्दा के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यकम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने व कार्यक्रम के संयोजक वृजमोहन जोशी,निर्मल कांडपाल, मोहन उपाध्याय,मार्क मेडली,यू एस सिजवाली,जुगल मठपाल आदि ने सम्बोधित किया।

ALSO READ:  निवर्तमान ग्राम प्रधानों को प्रशासक नियुक्त करने के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका । हाईकोर्ट ने सरकार व चुनाव आयोग से मांगा जबाव । 6 जनवरी को होगी सुनवाई ।

इधर नैनीताल में गिरीश तिवारी गिर्दा की 13वीं पुण्य तिथि के मौके पर 22 अगस्त (मंगलवार)
को नैनीताल शहर में तल्लीताल स्थित क्रांति चौक से सांस्कृतिक जुलूस
निकाला जाएगा जो सीआरएसटी इंटर कालेज तक जाएगा । सांस्कृतिक जुलूस में रंगकर्मियों व स्कूली बच्चों द्वारा गिर्दा द्वारा रचित जनगीत गाए जाएगे । जबकि शाम को सी आर एस टी इंटर कॉलेज सभागार में  गोरख पांडे की कविता स्वर्ग से विदाई का
नाटकीय मंचन होगा । इस अवसर पर युगमंच द्वारा जनकवि गिर्दा  रचित नाटक नगाड़े खामोश हैं का मंचन किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में रविवार को माल रोड प्रेस क्लब में
आयोजकों की ओर से बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह की
अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 22 अगस्त को होने वाले विभिन्न
कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर सबको जिम्मेदारियां भी
सौपी गयी। बैठक में जनकवि गिरीश तिवारी की पत्नी हेमलता तिवारी समेत
राजेश आर्या, मंजूर हुसैन, दिनेश उपाध्याय,महेश जोशी, हरीश राणा,नवीन
बेगाना,पवन कुमार, डा.शीला रजवार, माया चिलवाल, जावेद हुसैन,भारती
जोशी,पंकज भट्ट, तुहिनांशु तिवारी, अजय पंवार, अमन महाजन आदि  मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page