नैनीताल । राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को कुमाऊं मंडल के राजकीय शिक्षकों ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संघ ने कहा कि पूर्व में शिक्षा मंत्री के साथ 35 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई है ।  लेकिन वार्ता में तय हुए समझौते का अनुपालन नहीं किया जा रहा है ।

  संघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजकीय शिक्षकों की 35 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में पूर्व में शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता हुई थी । लेकिन वार्ता में तय हुए एजेंडे का पालन नहीं हो रहा है । जिस कारण राजकीय शिक्षकों के सामने आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है । राजकीय शिक्षक इससे पूर्व काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं । उनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन को बहाल करने,रिक्त पदों को भरने, यात्रा भत्ता पूर्ववत रखना मुख्य हैं ।
धरना प्रदर्शन में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार,मंडलीय मंत्री रविशंकर सिंह गुसाईं,मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल,मंडलीय संयुक्त मंत्री शिवराज सिंह बनकोटी,कोषाध्यक्ष नीरज सचान,प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, नवेंदु मठपाल,नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे,भूपाल सिंह चिलवाल(अल्मोड़ा)खीमराज सिंह रजवार,डॉ. मीनाक्षी कीर्ति,गिरीश बिष्ट, दीप पन्त,हरीश पाठक,ममता शर्मा,नवीन चन्द्र तिवारी,कंचन जोशी, दिनेश जोशी सहित कुमाऊं मंडल के सभी जिलों व ब्लॉक के पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page