नैनीताल । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश/ सह कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के आदेशानुपालन में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसके तहत उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय सहित सभी के न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालयों एवं राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, देहरादून में कुल 146 खण्डपीठ गठित हुए और राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों वादों का निस्तारण किया गया ।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हाईकोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु 02 खण्डपीठ गठित की गयी थी। जिसमें न्यायमूर्ति आशीष नैथानी व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खण्ड पीठ द्वारा कुल 33 वादों का निस्तारण कर 2.67 करोड़ की समझौता राशि तय की । हाईकोर्ट के न्यायधीश आलोक वर्मा भी लोक अदालत में पहुंचे । इस दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे ।

इधर सभी जिलों में बड़ी संख्या में वादों का निस्तारण हुआ है ।
जिलों में निपटाए गए वादों की सूची-:



