प्रशासन की तैयारियाँ तेज हुई । नामांकन के लिये तीन दिन शेष ।

नैनीताल ।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में नैनीताल कलेक्ट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।
सॉफ्टवेय में जिले के कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी, जिनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने हेतु कार्मिकों का रेंडम चुनाव किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि जिले के सभी विकास
खण्डों में निर्वाचन कार्यो को संपन्न कराए जाने हेतु कुल 7747 मतदान कार्मिकों की कंप्यूटर में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर में डाटा फीडिंग का कार्य किया गया था जिसमें से 2474 महिला कार्मिक भी शामिल थी।
जिले में निर्वाचन मतदान प्रक्रिया व कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु रिजर्व सहित कुल 5235 कार्मिकों की आवश्यकता है जिसमें से 697 महिला कार्मिक भी शामिल हैं। जो द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी।
प्रथम रेंडमाइजेशन में 23% रिजर्व सहित कुल 1047 मतदान पार्टियां तैयार हो गई हैं। एवं मतदान पार्टी में एक पीठासीन व 4 मतदान अधिकारी कुल 5 कार्मिक तैनात होंगे।

उन्होंने अवगत कराया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन में इन मतदान पार्टियों को विकासखंड तथा तृतीय
रेंडमाइजेशन में बूथ आवंटित होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी उपस्थित रहे।

ALSO READ:  उपनल कर्मचारियों की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई । हाईकोर्ट ने सरकार को चार हफ्ते में निर्णय लेने को कहा ।

 

हल्द्वानी ।  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद नैनीताल के 27 जोनल, 77 सेक्टर एवं 37 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, गौलापार (बागजाला) में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान, अपर जिलाधिकारी, विवेक राय, ने कहा कि किसी भी प्रकार की शंका होने पर मास्टर ट्रेनर से समाधान प्राप्त करें।आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए तथा मतदान से पूर्व सभी बूथों का निरीक्षण कर किसी भी समस्या की सूचना समय से उपलब्ध कराना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और समन्वयपूर्वक कार्य करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

 

जिला विकास अधिकारी, गोपाल गिरी गोस्वामी, ने अवगत कराया कि आज कुल 141 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया और आगामी 09 एवं 10 जुलाई को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जबकि 18 एवं 19 जुलाई को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण होगा। 29 जुलाई को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण प्रस्तावित है।

मास्टर ट्रेनर, एच.बी. चंद, ने चुनाव प्रक्रिया, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारियों, रवानगी से पूर्व आवश्यक सामग्री, तथा मतदान के उपरांत सील्ड मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित जमा करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर सतत निगरानी रखें और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उच्च अधिकारियों को तुरंत अवगत कराएं। आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूर्ण अनुपालन अनिवार्य है।

प्रशिक्षण में सभी नामित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

ALSO READ:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर व सड़कों में जाम लगने पर धामी सरकार पर जमकर बरसे हरीश रावत ।

 

3-

हल्द्वानी । अपर जिलाधिकारी, विवेक राय, ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक में 60 ग्राम पंचायत, 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 4 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के लिये नैनीताल जिला पंचायत में आज दूसरे दिन 103 नामांकन पत्र बिके । जबकि पहले दिन 39 नामांकन पत्र बिके थे । अभी नामांकन नहीं हुए हैं ।

उन्होंने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो लगातार चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उप जिलाधिकारियों द्वारा भी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। किसी भी समस्या की स्थिति में नोडल अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है और लोग सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। आज हल्द्वानी ब्लॉक में दो ग्राम प्रधान एवं दो बीडीसी सदस्य पदों के लिए नामांकन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संभावित भूस्खलन अथवा सड़क मार्ग अवरोध वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों एवं इंजीनियरों की 24 घंटे की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ तनवीर असगर, नोडल अधिकारीगण एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page