कुमाऊं में इन दिनों खड़ी होली की धूम मची है । जहां सुबह से देर रात तक घर घर जाकर लोग होली गा रहे हैं और आशीष दे रहे हैं ।

कुमाऊँ में अब पुरुष होली के बजाय महिला होली अधिक भव्य रूप से हो रही हैं । इन दिनों गांव गांव में महिला होली के आयोजन हो रहे हैं । जहां होली के अलावा झोड़े,चांचरी,नृत्य,स्वांग आयोजित हो रहे हैं ।

बागेश्वर बोहला ग्राम सभा के महर गांव  में महिला होली का रंगारंग  सांस्कृतिक  समारोह हो रहा है । जहां 6 दिवसीय होली महोत्सव हो रहा है ।
होली महोत्सव की शुरुआत हरज्यू मंदिर से हुई। पहले दिन सभी आस पास  के गांवों व बोहला ग्राम की महिलाओं ने  विधि विधान से  मंदिर में पूजा पाठ व रंग,गुलाल को चढ़ाते हुए होली गायन करती हैं । उसके बाद अलग अलग गांवों में ये महिलाएं होली  व लोकसंगीत व स्वांग नाटक के जरिए 6 दिन तक खड़ी होली महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाती हैं।
इस होली समारोह में लोकलाकार बिमला देवी,जानकी देवी,नीमा देवी आशा देवी उमा देवी अन्य महिलाओं की मुख्य भूमिका है ।

इस साल की होली महोत्सव में गुजरात से मदन दा व बिमला देवी व अन्य लोग भी पहुंचे हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह मेहता ने बताया बोहल्ला ग्राम सभा व महर गांव में 6 दिवसीय होली महोत्सव की धूम मची है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page