हल्द्वानी । बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा में एक अवैध नमाज स्थल व मदरसा को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के बाद हुई हिंसा व आगजनी को रोकने के लिये हुई पुलिस फायरिंग में घायल एक व्यक्ति ने मंगलवार को दम तोड़ दिया ।
इस घटना में पांच लोगों की गोली लगने से 8 फरवरी की रात ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आज एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।
इधर मंगलवार को क्षेत्र के कुछ युवाओं ने हिंसा,आगजनी करने व पुलिस पर पत्थर फेंकने के लिये खेद व्यक्त करते हुए मांफी मांगी है ।