नैनीताल । नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ दूसरे सम्प्रदाय के वृद्ध व्यक्ति द्वारा किये गए दुष्कर्म के बाद नैनीताल में व्याप्त अशांत माहौल को देखते हुए नैनीताल के दो स्कूलों के बच्चों को आज स्कूल नहीं बुलाया गया है और उनकी ऑन लाइन कक्षाएं चल रही हैं ।
यहां मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर व लॉंगव्यू पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल न आने व ऑन लाइन कक्षाएं ज्वाइन करने को कहा गया था । जिसके बाद आज इन स्कूलों की ऑन लाइन कक्षाएं चल रही हैं ।
इधर मल्लीताल सब्जी मंडी में भी आज बाहर से कम सब्जियां आई हैं । हालांकि सब्जी मंडी खुली हुई है । बाजार भी धीरे धीरे खुलने लगा है ।
यहां होटलों में काफी सीमित संख्या में पर्यटक हैं और फिलहाल शहर का माहैल सुनसान है ।