उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। लक्सर तहसील में तैनात कानूनगो को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर तहसील परिसर में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी हाल ही में लेखपाल से प्रमोट होकर कानूनगो बना था और एक भूमि संबंधित मामले में पीड़ित से बार-बार रिश्वत की मांग कर रहा था।
पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ विजिलेंस कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि कानूनगो उसके भूमि संबंधी कार्य के निस्तारण के बदले अवैध रूप से रुपये मांग रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस विभाग ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और आरोपी को रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
विजिलेंस की रणनीति के अनुसार, पीड़ित को 20 हजार रुपये की नकदी के साथ बुलाया गया और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी गई। जैसे ही पीड़ित ने चकबंदी कार्यालय के समीप स्थित एक दुकान के पास आरोपी को रिश्वत की राशि सौंपी, विजिलेंस टीम ने त्वरित दबिश देते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद कर ली।
आरोपी कानूनगो को हिरासत में लेकर तत्काल कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। देर शाम तक विजिलेंस टीम आरोपी के किराए के मकान पर भी तलाशी अभियान में जुटी रही।
विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। पूरी जांच के बाद जाल बिछाकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई तेजी से अमल में लाई जा रही है।