नैनीताल । जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल राजेन्द्र जोशी ने विदेशी महिला के नाम पर फर्जी फेसबुक व व्हाटसअप आई०डी० बनाकर दोस्ती कर हल्द्वानी के एक युवक से 19 लाख की ऑन लाइन ठगी करने के एक आरोपी की जमानत खारिज कर दी है । आरोपी विक्रम लिम्बु दार्जिलिंग का रहने वाला है जो स्वयं को एन माइकल लोपाज नामकी विदेशी महिला बताकर ठगी करता था ।
अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील शर्मा ने कोर्ट को बताया कि हयात सिंह रौतेला पुत्र स्व0 विष्णु सिंह रौतेला ग्राम हरिपुर नायक आदर्श कालौनी कमलुवागांजा हल्द्वानी ने 22 सितम्बर 2021 को मुखानी थाने में रिपोर्ट लिखाई कि उसकी एन माइकल लोपाज नामकी विदेशी महिला से मैसेंजर के माध्यम से दोस्ती हुई । जो अलग अलग नम्बरों से वीडियो कॉल करती थी । सितम्बर 21 में एक दिन दिल्ली से स्वयं को कस्टम ऑफिसर बता रही महिला ने फोन कर विदेश से पार्सल आने उसमें 30 हजार अमेरिकी डॉलर व 16 लाख के आभूषण होने की जानकारी दी । जिसे छुड़ाने के लिये अलग अलग खातों में 19 लाख 3 हजार 5 सौ रुपये डाले । लेकिन पार्सल न मिलने पर ठगी का एहसास हुआ ।
रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात जांच अधिकारी द्वारा संबंधित खातों का जांच की तो प्रारम्भिक खाते के सह अभियुक्त सूरज तमंग के खाते में व कुछ धनराशि वर्तमान अभियुक्त विकल लिम्बु के खाते में जाना पाया। बैंक खातों की जानकारी करते हुए 2 मार्च को सह अभियुक्त सूरज कुमार तमंग पुत्र श्री चन्द्र वीर तमंग मूल नि0-टी-279 पंचपाड़ा रोड, पो० बदरताला थाना मठिया जिला 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल-किरायेदार अन्तर्गत थाना किशनगढ़, दिल्ली व वर्तमान अभियुक्त विक्रम लिम्बू पुत्र मोहन लिम्बू नि०- गुरंग बस्ती नियर अरुण फोटो स्टूदियो, जिला दॉर्जिलिंग पश्चिम बंगाल, हाल-अन्तर्गत थाना किशनगढ़, जिला साउथ वेस्ट दिल्ली को दिल्ली स्थिति उनके फलेट से गिरफतार किया गया। विकल लिम्बू के पास से एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का 5 ए०टी०एम० कार्ड आदि बरामद हुए तथा सूरज कुमार तमंग व विक्रम लिम्बू की निशानदेही पर उनके कमरे से विभिन्न बैंक के 15 एण्टी०एम० कार्ड, 41 पासबुक, 73 चैकबुक बरामद हुए। चैकबुक व पासबुक अभियोग से संबंधित प्राप्त हुई। बुधवार को विक्रम लिम्बु की जमानत अर्जी कोर्ट में सुनवाई को पेश हुई थी । किन्तु अभियोजन पक्ष की दलीलों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी की जमानत खारिज कर दी ।