ओखल्यो के ग्रामीणों ने सोलर कम्पनी पर लगाया भूमि पर कब्जा करने का आरोप।

30 सितम्बर तक समाधान नहीं होने पर 2 अक्टूबर से आंन्दोलन का ऐलान।

(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। (अल्मोडा़) विकास खण्ड स्याल्दे के ओखल्यो ग्राम पंचायत में सोलर कम्पनी द्वारा सोलर प्लान्ट लगाया गया है,
जिसको लेकर अब वहां के कास्तकारों का आरोप है कि
सोलर कम्पनी द्वारा ग्रामीणों से तीन सौ नाली भूमि पट्टे पर ली गई,
लेकिन बाद में कम्पनी द्वारा मनमाने तरीके से गांव की अन्य पंचायती गौचर भूमि पर भी प्लान्ट लगा दिया गया, जिससे गांव के लोगों के जानवरों के लिए चारागाह व गांव के जाने वाले रास्ते भी कम्पनी ने तारबाड़ कर बंन्द कर दिए,
जिससे गांव वासी खासे नाराज हैं।
अनेको बार कम्पनी से बात करने पर कोई जबाव नहीं दिया जाता,
न ही कास्तकारो की बात सुनने को तैयार रहते हैं,
जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने
एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी बिधायक व आयुक्त को पत्र भेज कर
30 सितम्बर तक समाधान नहीं होने पर 2 अक्टूबर से आंन्दोलन की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान
भीम सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि,
जूही सोलर शाल्यूशन नामक सोलर कम्पनी ने ओखल्यो में सोलर प्लान्ट लगाते समय कम्पनी द्वारा जो शर्तें तय की थी, कम्पनी ने एक भी शर्त का पालन नहीं किया,
जितनी भूमि सहमति से गांव वालों द्वारा दी गई उससे काफी अधिक भूमि कम्पनी ने मनमाने तरीके से कब्जे में कर ली, और
कम्पनी द्वारा गांव के बिकास में सहयोग कास्तकारो को प्लान्ट में रोजगार देने की बात भी कही, लेकिन
गांव की 300 नाली भूमि पर प्लान्ट लगाने के बाबजूद ओखल्यो के एक भी ब्यक्ति को रोजगार नहीं दिया गया, जबकी बाहर से लाकर लोगो को काम दिया गया,
जब ग्रामवासियों ने इसकी आवाज उठाई तो कम्पनी द्वारा सोलर पैनल तोड़ने के झूठे आरोप लगाकर गांव के 18 लोगों पर केश कर दिया,
सोलर कम्पनी की इसी मनमानी के खिलाफ ओखल्यो के लोगों ने
अब आंन्दोलन का रास्ता अपनाने का मन बनाया है,
जिसको लेकर सभी को ज्ञापन भेजे गए हैं।
ज्ञापन में
ग्राम प्रधान ओखल्यो भीम सिंह,
क्षेत्र पंचायत सदस्या इंन्दू देबी,
जिला पंचायत सदस्या मीना शर्मा,
सहित गंगा सिंह,सुदान सिंह, जितेन्द्र सिंह बाला दत्त,हीरा बल्लभ,आनन्द सिंह,जानकी देबी, पार्वती देबी चंन्दन सिंह,कमल सिंह,गंगा देबी,माधुरी देबी,देवकी देबी
आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिका -: 90 साल तक डिप्टी कमिश्नर रहे प्रशासक (पालिकाध्यक्ष) । फिर बनी मनोनीत बोर्ड । राय बहादुर मनोहर लाल साह थे जनता द्वारा चुने गए पहले पालिकाध्यक्ष । जिम कॉर्बेट भी रहे कई साल तक मनोनीत सभासद ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page