नैनीताल । नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार की अपरान्ह से बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है ।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उत्तर पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते 27 फरवरी से 1 मार्च तक मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
जबकि1 मार्च को पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है मौसम का मिजाज बदलने के चलते तापमान में कमी की संभावना है।
लेकिन1 मार्च के बाद एकाएक तापमान में भारी वृद्धि होने लगेगी और मार्च में तेज गर्मी पड़ने की आशंका है ।