देहरादून । राज्य मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने एक वीडियो जारी कर 15 अक्टूबर की शाम से मौसम खराब होने,16,17 व 18 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है ।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पंद्रह अक्टूबर की शाम से मौसम खराब होगा।
मौसम विभाग ने 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर की शाम से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।
16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी और तीन दिनों दिन मौसम खराब रहेगा। उच्च हिलालयी क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरेगा। यात्रियों से सावधानी बरतने एवं तैयारी के साथ ही चार धाम की यात्रा करने की अपील की गई है।
बर्फबारी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के 3500 मीटर ऊंचाई पर हो सकती है।