नैनीताल । उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शनिवार 15 मार्च को होली के दिन बारिश होने की संभावना है ।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार देर रात से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च को सुबह कुछ देर मौसम ठीक रहेगा । लेकिन बाद में पुनः मौसम खराब होगा और हल्की बारिश हो सकती है ।
इधर नैनीताल में शुक्रवार को धूप छांव का दौर जारी रहा । लेकिन शाम 8 बजे बाद आसमान बादलों से घिर गया था । मौसम विभाग ने यहां रात में बारिश की संभावना जताई है ।