देहरादून । राज्य मौसम केंद्र देहरादून ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है । रविवार दोपहर में जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार 31 अगस्त व सोमवार 1 सितम्बर को राज्य के पर्वतीय जिलों में कई स्थानों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इस पूर्वानुमान के अनुसार 2 सितम्बर के बाद बारिश धीमी पड़ेगी और कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी ।
इधर नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक हल्की बारिश हुई । जिसके बाद दिन में कुछ समय तेज धूप निकली और शायं 3 बजे बाद पुनः बादल छा गए ।

