देहरादून । उत्तराखण्ड में आगामी दिनों मौसम खराब होने व हल्की बारिश की आशंका है ।
मौसम विभाग के अनुसार 26 व 27 नवम्बर को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा व हल्की बारिश हो सकती है ।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि, इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है।