नैनीताल । शुक्रवार की रात नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई और आज शनिवार को भी मौसम खराब बना हुआ है । मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम खराब है और रात्रि में बारिश हुई । जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है ।
मौसम विभाग ने शनिवार को मौसम खराब रहने व बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है । मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने अधिकारियों के लिये एडवाइजरी जारी करते हुए ऐहतियात बरतने को कहा है ।