पतलोट । राजकीय महाविद्यालय पतलोट में बुधवार को राजनीति विज्ञान विषय की प्राध्यापिका डॉ. रेखा मेहरा ने कार्यभार ग्रहण किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा डा.रेखा मेहरा की तैनाती पर उनका स्वागत किया गया। वहीं राजनीति विज्ञान गेस्ट फैकल्टी डॉ. मोहित जोशी को विदाई दी गई।
प्राध्यापिका डॉ रेखा मेहरा का एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से पतलोट कालेज में स्थानांतरण हुआ है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गिरिजा शंकर यादव ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । साथ ही डॉ. मोहित जोशी को विदाई दी । कार्यक्रम में डॉ. विमला सिंह, डॉ. संजीव आर्य, डॉ. महेश कुमार, डॉ. देवेन्द्र लाल, हेम काण्डपाल, हेम जोशी ,चन्द्र प्रकाश कुड़ाई , हेमा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।