भीमताल विधानसभा के भीमताल डाक बंगला नंबर 1 की ईवीएम में 474 वोट दिखाए  गए हैं  ।जबकि इस बूथ में कुल वोट 424 पड़े हुए थे । ई वी एम में 50 वोट अतिरिक्त हैं ।  जिसकी सूचना चुनाव आयोग, चुनाव अधिकारियों, एसडीएम धारी एवं अन्य लोगों को दी गई ।  जिनके द्वारा इस मशीन की मतगणना रोक दी गई थी ।  कांग्रेस के एजेंट मदन सिंह  द्वारा शंका जताई गई है और ईवीएम से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया है । मदन सिंह नौलिया के शिकायत  पर ईवीएम को एसडीएम धारी द्वारा मशीन को अपने कब्जे में ले लिया । लेकिन इस बारे में अब तक किसी भी प्रकार की सूचना शिक़ायत कर्ता को प्राप्त नहीं हो पाई है । मदन सिंह नौलिया ने कहा कि ईवीएम में 50 वोट अतिरिक्त दिखाने का मामला अत्यंत संदिग्ध है । चुनाव आयोग द्वारा इस मामले को अति शीघ्र संज्ञान में लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page