नैनीताल । तल्लीताल कृष्णापुर में शनिवार को
एक किशोरी घर के अंदर फंदे में लटकी मिली। बाद में परिजन उसे राजकीय
बी.डी.पांडे जिला अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने किशोरी को मृत
घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों
को सौप दिया।
तल्लीताल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुतबिक नेपाली मूल की 10 वर्ष की
किशोरी अपने परिवार के साथ कृष्णापुर में रहती थी। शुक्रवार को रोजाना की
तरह किशोरी के पिता सुबह मजदूरी करने निकल गए और किशोरी की मां भी निजी
काम से बाजार आ गई। जिसके बाद किशोरी अपनी दो छोटी बहनों के साथ घर पर ही
थी। दिन में एक बजे जब किशोरी का पिता घर पहुंचा तो उसको कमरे का दरवाजा
अंदर से बंद मिला। तब पिता ने अपनी छोटी बेटी को खिडक़ी से अंदर भेजकर
दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही वह अंदर पहुंचा तो उसकी दस वर्षीय बेटी
फंदे पर मूर्छित अवस्था में लटकी हुई थी। जिस पर घबराए पिता ने फंदे से
बेटी को उतार लिया और उसको लेकर राजकीय बी.डी पांडे जिला अस्पताल पहुंच
गया। बीडी पांडे अस्पताल में तैनात डॉ. आरूसी गुप्ता ने किशोरी को मृत
घोषित कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) विभा दीक्षित ने बताया कि किशोरी
के फंदे में लटकने की वजह साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल मामले में किशोरी
के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि पीएम के बाद शव परिजनों को
सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह बच्ची भी मां के साथ बाजार न जाने से नाराज हो गई थी ।