दिल्ली विधान सभा चुनाव में पटपड़गंज क्षेत्र से जीते जैंती अल्मोड़ा के रविन्द्र नेगी के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद सम्मान दिया था ।
नेगी के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी तीन बार पांच छुए थे । जिसके बाद नेगी जबरदस्त चर्चा में आ गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करावल नगर इलाके में एक रैली के दौरान मंच पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए थे, वो भी एक बार नहीं बल्कि तीन बार ।
मंच पर रविन्द्र नेगी के नाम की घोषणा हुई तो नेगी मंच पर पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए। इसके बदले में पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी के तीन बार पैर छुए थे।
मंच पर पीएम मोदी के द्वारा पैर छूने के बाद हर किसी के जहन में सवाल उठ रहा था कि रविंद्र नेगी आखिर हैं कौन ? इतना ही नहीं मंच पर जब पीएम मोदी ने रविंद्र नेगी के पैर छुए तो वहां मौजूद अन्य नेता भी हैरान रह गए । पटपड़गंज से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी मूलरूप से जैंती क्षेत्र के रहने वाले हैं ।
जागेश्वर धाम का निवासी होने पर रविंद्र नेगी को पीएम मोदी ने ख़ास सम्मान दिया। नेगी विनोद नगर वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। विनोद नगर वार्ड पटपड़गंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है और रविंद्र नेगी पटपड़गंज इलाके के चर्चिच लोगों में से एक हैं । उन्होंने पिछली बार पटपड़पगंज सीट से चुनाव लड़कर उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी और अब इस बार दिल्ली के शिक्षा मंत्री अवध ओझा को 28 हजार मतों से हराया है ।