नैनीताल । जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना के निर्देश पर इन दिनों नैनीताल के प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है । इस क्रम में तल्लीताल चौराहे के चौड़ीकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है । मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप स्थित पुलिस चौकी को पीछे शिफ्ट किये जाने के लिये नई पुलिस चौकी बनाई जा रही है । यहां पर पन्त पार्क से नगर पालिका कार्यालय तक के गार्डन में भी सड़क निर्माण किया जाना है ।
मल्लीताल चीना बाबा चौराहे के सामने टेलीफोन एक्सचेंज की दीवार को तोड़कर पीछे किया जा रहा है साथ ही यहां पर सड़क के किनारे स्थित बिजली के खम्भे भी पीछे शिफ्ट किये जाने हैं ।
इधर बुधवार से मन्नू महारानी तिराहे पर पहाड़ी वाले हिस्से को जे सी बी से तीन मीटर काटकर सड़क चौड़ी की जा रही है । इस चौराहे का तीन मीटर चौड़ीकरण होने से यहां पर लगने वाला जाम काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगा । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मन्नू महारानी चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण में दो पेड़ भी उखाड़ने पड़े हैं । जिन्हें इसी पहाड़ी में पीछे 2-4 मीटर गहरे गड्ढे बनाकर पुनः रोपित किया जा रहा है ।