नैनीताल । सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा दुर्गा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आयोजित झोड़ा प्रतियोगिता जागृति स्वयं सहायता समूह आवागढ़ ने जीती । विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ही 11500 रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गई ।

 

   डी एस ए ग्राउंड में बने सांस्कृतिक मंच में दो दिन चली झोड़ा प्रतियोगिता में जागृति महिला ग्रुप आवागढ़ प्रथम, नथुवाखान से शांति बिष्ट के नेतृत्व में आई स्वाभिमान ग्रुप द्वितीय रहा । जिसे 7500 का पुरुष्कार मिला । तृतीय स्थान पर नव जागृति समूह नैनीताल रहा । उन्हें 5100 का नकद पुरुष्कार व ट्रॉफी मिली । चौथे स्थान पर जगदम्बा सांस्कृतिक महिला समूह नैनीताल व पांचवे स्थान पर शेरका डांडा समिति रही । इन टीमों को 2500-2500 का नकद पुरुष्कार मिला ।
   झोड़ा प्रतियोगिता के निर्णायक हरीश राणा, अनिल घिल्डियाल,महेश जोशी थे । अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम, भाष्कर बिष्ट, दुर्गा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष चन्दन दास, त्रिभुवन फर्त्याल,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, विनोद पन्त आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे,मीनाक्षी आदि कर रहे थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page