यह खबर हैरान करने वाली है । बुधवार को शाम के समय गाजियाबाद कोर्ट परिसर में एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए ने कोर्ट के अंदर मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायलों में से चार लोगों को संजय नगर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया। तेंदुआ कोर्ट परिसर में बंद है । जिसके बाहर भागने की स्थिति में कई लोगों पर हमला करने की आशंका है ।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गाजियाबाद कचहरी में तेंदुआ घुस आया था। वह पहले पहली मंजिल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुसा जहां उसने एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। तेंदुए की खबर मिलते ही न्यायालयों में काम कर रहे 15 से ज्यादा जज अपने-अपने रेस्ट रूम/कार्यालय के अंदर चले गए और गेट बंद कर लिए। करीब आधा घंटे बाद पुलिस इस बिल्डिंग में दाखिल हुई। इसके बाद सभी जजों को पुलिस सिक्योरिटी में बिल्डिंग से बाहर निकाला गया ।
मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों का कहना है कि अदालत खाली कराने के बाद ही तेंदुए को प्रथम तल से सीढ़ी के रास्ते से निकालने का प्रयास किया जाएगा। अन्यथा वह कई लोगों पर हमला कर सकता है ।