वीडियो-:
नैनीताल । पिछले दो दिन हुई भारी बारिश के बाद सूखाताल झील में हल्का पानी भरने के बाद वहां मौजूद भीषण गन्दगी झील की सतह पर तैरती हुई नजर आ रही है । यह गन्दगी लगातार झील के ऊपर तैर रही है जो कि स्थानीय लोगों व पूरे शहर को शर्मिंदगी का अहसास करा रही है ।
सूखाताल के सौंदर्यीकरण कार्यों के बाद यह झील दो हिस्सों में बंटी है । झील का मुख्य जलागम क्षेत्र बारापत्थर की तरफ है । इस तरफ झील भरने के बाद पानी की निकासी दूसरी ओर को होती है । झील का मुख्य जलागम क्षेत्र काफी हद तक भरा हुआ है और पानी का स्तर ऊपर उठने के साथ ही सूखे के दिनों में वहां बने ग्राउंड में फेंकी गई गन्दगी पानी की सतह पर आ गई है । यह गन्दगी गर्मियों में यहां पर बने ग्राउंड में बिखरी प्लास्टिक की बोतलों के अलावा बलरामपुर हाउस कम्पाउंड ,की ओर से आ रहे नाले की गन्दगी भी शामिल है ।