नैनीताल । नैनीताल में इस हफ्ते हुई बारिश से नैनीताल झील के जल स्तर में एक से डेढ़ फीट की बढ़ोत्तरी हुई है । साथ ही शहर के भीतर स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों में भी पानी बढ़ा है । जिससे झील के जल स्तर में अभी वृद्धि होने की उम्मीद है । जबकि मार्च के शुरुआत में झील का जल स्तर लगातार कम हो रहा था ।
नैनी झील नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार झील के
जलस्तर मेें दो दिन की बारिश के बाद 8 इंच का इजाफा हुआ है। बताया कि
शुक्रवार को झील का जलस्तर 4 फीट साढ़े 10 इंच था जो शनिवार की शाम को
पांच बजे बढ़कर 5 फीट साढ़े 6 इंच पहुंच गया है। स्नोव्यू स्थित
वर्षामापी यंत्र में 36 घंटों के भीतर 91 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शहीद
मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक केंद्र में सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की बारिश में 43
मिलीमीटर रिकार्ड की गयी है ।