अल्मोड़ा । चौखुटिया स्थित मां अगनेरी मंदिर में तीन-दिवसीय अष्टमी मेले का समापन हो गया है
चैत्र के नवरात्रों में अगनेरी मां मंदिर मंदिर में प्राचीन काल से ही तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम होते आ रहा है,ये तीन दिवसीय कार्यक्रम में अलग अलग जगह से लोकलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य देवी देवताओं के गाथा संबंधित जागर भी गाया जाता है।
इस बार आठ जिलों के महिला कलाकारों द्वारा पहली बार मां अगनेरी मंदिर चौखुटिया में अभिमनयू चक्रव्यूह भेदन का कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम उत्तराखंड पंतजलि से प्रभारी लक्ष्मी शाह के नेतृत्व व लीला जोशी के संचालन में हुआ । जिसमे अर्जुन- हेमलता भट्ट, गुरु द्रोणाचार्य -शशि नेगी,भीम- परमेश्वरी बिष्ट, अभिमन्यु- लक्ष्मी शाह, दुर्योधन -मीना राणा,नकुल- तनुजा मैथानी, युधिष्ठिर सुरेशी पंवार, महादेव -सुसीला बिष्ट मुख्य थी । गायक कलाकार सीमा गुसाई, मीना नौटियाल, आरती गुसाई, मुन्नी बिष्ट पुष्पा कनवाशी आदि रही ।
अभिमन्यु चक्रव्यूह भेदना मां सुभद्रा के गर्भ में ही सीख लिए थे । लेकिन चक्रव्यूह से बहार आना नहीं जानते थे । अभिमन्यु ने चक्रव्यूह से बाहर आने की शिक्षा नहीं सीखी थी। अभिमन्यु के चक्रव्यूह भेदते समय चक्रव्यूह के सातों द्वारा जयद्रथ व सातों युद्धाओ ने घेर दिया और अभिमन्यु की निर्मम हत्या कर दी । जो युद्ध के नियमों के बिरुद था। चक्रव्यूह पक्ष विपक्ष के लड़ने के लिए एक व्यूह था इसमें सात द्वार थे इसका अंदर जाने का रास्ता दिखता । लेकिन बाहर आने का रास्ता किसी को मालूम नहीं था । इस चक्रव्यूह की रचना द्रोण ने की थी। युधिष्ठिर को चक्रव्यूह भेदना नहीं आता था और युधिष्ठिर को बंदी बनाया था। चक्रव्यूह से बाहर निकालने की विद्या सिर्फ भगवान श्री कृष्ण, अर्जुन, द्रोण, प्रद्युम्न ही जानते थे ।
इन महिला कलाकारों ने अभिमन्यु द्वारा चक्रव्यूह भेदन, अभिमन्यु की हत्या व अर्जुन द्वारा लिए गए बदले का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों कोभव विभोर किया ।