नैनीताल ।  नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा चार माह पूर्व पार्किंग व्यवस्था हेतु लगाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अब तक वेतन न मिलने पर नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वितीय को सौंपा।

ALSO READ:  पंचायत चुनाव-: आमखेड़ा गौलापार जिला पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल बुरी तरह पिछड़ी । लीला बिष्ट को करीब 1800 मतों की बढ़त ।

ज्ञापन में कहा गया है कि चार माह बीत जाने के बाद भी इन महिलाओं को एक भी माह का वेतन नहीं दिया गया है । जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मंडल अध्यक्ष ने मांग की कि सभी महिलाओं को तत्काल लंबित वेतन का भुगतान किया जाए, अन्यथा आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए भाजपा मजबूर होगी।

ALSO READ:  शेरवानी लॉज मल्लीताल स्थित शिव मन्दिर में रुद्राभिषेक के बाद हुआ भंडारे का आयोजन । भंडारे में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग । दिनभर माहौल रहा भक्तिमय ।

 

ज्ञापन देने वालों में आशीष बजाज, विक्रम राठौर, निखिल बिष्ट, विकाश जोशी, मोहित लाल साह, काजल आर्य, दया किशन पोखरिया, पूरन बिष्ट, मनोज जगाती, युवराज, भगवत रावत, भारत सिंह मेहरा,कमल जोशी, सलमान जाफरी आदि शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page